
रिपोर्ट/हैदर अली
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने दिनांक 17-12-2025 को अपने नवीन कार्यालय भवन में आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से रामगंगा नगर आवासीय योजना एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों के भूखण्डों और स्काई-वे अपार्टमेंट के फ्लैटों का लॉटरी ड्रा संपन्न किया। इस लॉटरी ड्रा के माध्यम से कुल 98 आवासीय भूखण्ड आवंटित किए गए और प्राधिकरण को लगभग 50 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई।
बरेली विकास प्राधिकरण ने आवासीय भूखण्डों और फ्लैटों के आवंटन से अर्जित की 50 करोड़ की आय, नई टाउनशिप योजना की प्रक्रिया शुरू
शिविर में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, सचिव BDA, शिवधनी सिंह यादव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, दीपक कुमार, संयुक्त सचिव, नीलम श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी, अजीत कुमार, विशेष कार्याधिकारी, एवं ए.पी.एन. सिंह, अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली विकास प्राधिकरण ने रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं की सफलता के बाद नई टाउनशिप योजना विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह योजना दिल्ली-लखनऊ बड़ा बाईपास और पीलीभीत बाईपास राजमार्ग पर लगभग 267 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की जाएगी। योजना में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़कें, 18 मीटर चौड़ी आंतरिक सड़कें, भूमिगत बिजली लाइनें, 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र, एम्यूजमेंट पार्क और कम्युनिटी सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएँ शामिल होंगी।
नई टाउनशिप योजना का डिमांड सर्वे अभी खुला है, जिसकी अंतिम तिथि 31-12-2025 है। इच्छुक आवेदक HDFC बैंक, एक्जीक्यूटिव क्लब रोड से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं या प्राधिकरण की वेबसाइट bdainfo.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
