
रिपोर्ट /हैदर अली
बरेली यातायात पुलिस के लगातार जागरूकता अभियानों के बावजूद शहर में लोग नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। बरेली में जनवरी से अक्टूबर तक बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 3,73,691 लोगों के चालान काटे गए। पुलिस का कहना है कि अगर लोग खुद जागरूक हों तो चालान की नौबत ही न आए।एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि बिना हेलमेट पेट्रोल न देने जैसे नियम सिर्फ लोगों की जान बचाने के लिए बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही कम नहीं हो रही। चौराहों पर लगे कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।इस साल पार्किंग नियम तोड़ने पर 37,784, गति सीमा पार करने पर 31,781, बिना लाइसेंस 23,595, गलत नंबर प्लेट 5,704, बिना बीमा 4,848, और बिना सीट बेल्ट 4,183 चालान किए गए।सबक बन गया हादसा — बेटे की मौत ने पिता को तोड़ दिया।गांव पदमी निवासी सुरेश कुमार आज भी उस मनहूस 21 अक्तूबर को नहीं भूल पाए, जब उनका बेटा मुकेश सड़क हादसे में मारा गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में मुकेश का सिर सड़क पर लगा — हेलमेट न होने की कीमत जिंदगी से चुकानी पड़ी।सुरेश की आंखें नम हो जाती हैं, “अगर मुकेश हेलमेट लगाए होता, तो शायद आज ज़िंदा होता। जवान बेटे की अर्थी को कंधा देना सबसे बड़ा दर्द है। मेरी लोगों से बस यही गुज़ारिश है — बिना हेलमेट घर से मत निकलो।”
