HomeUncategorizedबिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा का औचक निरीक्षण! बोले — “जल जीवन...

बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा का औचक निरीक्षण! बोले — “जल जीवन मिशन से हर घर तक पहुँचेगा शुद्ध पानी”

रिपोर्ट हैदर अली

भोजपुर, ब्लॉक आलमपुर ज़फ़राबाद | 06 नवम्बर 2025जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए आज बिथरी चैनपुर के विधायक माननीय श्री राघवेंद्र शर्मा ने भोजपुर गाँव में पहुँचकर ओवरहेड टैंक, क्लोरीनेशन प्रक्रिया और ऑटोमेशन सिस्टम का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि “पानी की गुणवत्ता और सप्लाई में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ पाइप बिछाने तक सीमित नहीं, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है।ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब उन्हें नियमित और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मिल रही है, जिससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है।कार्यक्रम के दौरान भोजपुर ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी, केमुआ प्रधान अखिलेश उपाध्याय, जल निगम के सहायक अभियंता विपिन कुमार सिंह, जेई श्रूपचंद और जेई सुरेन्द्र नेगी मौजूद रहे। वहीं एनसीसी लिमिटेड की ओर से डीजीएम महेश्वर वुक्कालकर, सहायक अभियंता शिवेंद्र वर्मा, अम्ब्रीश सिंह और अखिल पांडेय भी उपस्थित रहे।विधायक के इस निरीक्षण से ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास की लहर दौड़ गई है कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना अब हकीकत में “हर घर जल” का सपना साकार कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular