
रिपोर्ट/हैदर अली
प्री-वेडिंग शूट का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मुकदमे से बचने को आर्य समाज में रचाई शादी
शादी के बाद दहेज उत्पीड़न और जातिगत मारपीट का आरोप, कैंट थाने में आरोपी पर मुकदमा दर्ज
बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्री-वेडिंग फोटो शूट के बहाने युवती को उत्तराखंड ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि मामला उजागर होने के डर से और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने पीड़िता पर दबाव बनाकर 1 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पहले प्रेम संबंध का भरोसा दिलाया और शादी का झांसा देकर उसे उत्तराखंड घुमाने और प्री-वेडिंग फोटो शूट कराने की बात कही। वहां ले जाकर आरोपी ने उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विरोध किया और शिकायत की बात कही तो आरोपी ने शादी का नाटक कर मामला दबाने की कोशिश की।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी का असली चेहरा सामने आ गया। उस पर दहेज के लिए लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर उसे अपमानित किया गया और मारपीट की गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद कैंट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, दहेज उत्पीड़न, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों की आड़ में हो रहे अपराधों और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी को कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी।
