

खुदागंज: आज 12 रबीउल अव्वल के पवित्र अवसर पर खुदागंज में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पूरे हर्षोल्लास और अकीदत के साथ निकाला गया। यह त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश की खुशी में मनाया जाता है, जो पिछले 1500 वर्षों से मुस्लिम समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। जुलूस जलालपुर से शुरू होकर दीपपुर, नई बस्ती, अकबरी होते हुए खरमासी पहुंचा, जहां लोग एकत्रित हुए। इस दौरान मुल्क में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ की गई। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने शरबत, मिठाई और भोजन वितरित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए, जिन्होंने हरे झंडों और इस्लामी बैनरों के साथ पैगंबर साहब की शान में नात और दरूद पढ़े। जुलूस के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सैय्यद अज़हर उस्मान (प्रदेश अध्यक्ष, भारत परिषद, एवं रामपुर नवदिया से प्रधान पद के उम्मीदवार), मोहम्मद वारिस अली, सैय्यद हैदर उस्मान, जफर ताज, फरहान खिल्लन (प्रधान, जलालपुर), जमीर हसन अंसारी (प्रधान, दीपपुर) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। यह जुलूस न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक रहा, बल्कि सामुदायिक एकता और सौहार्द का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।
