
रिपोर्ट हैदर अली
बरेली। खेल प्रेमियों के लिए बरेली में इस बार नवंबर का महीना रोमांच और जोश से भरने वाला है। पी०एम० श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में 11 नवंबर से शुरू हो रही 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल अंडर-17 बालक-बालिका प्रतियोगिता 2025-26 में देशभर से खिलाड़ी जुटने लगे हैं। 15 नवंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय खेल महाकुंभ में देश के कोने-कोने से प्रतिभागी अपने कौशल और फिटनेस का दमखम दिखाएंगे।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 45 राज्यों और 12 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 70 टीमें भाग ले रही हैं। बालक वर्ग में 36 टीमें और बालिका वर्ग में 34 टीमें मैदान में उतरेंगी। प्रतियोगिता में कुल 836 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे, जबकि 146 कोच और टीम मैनेजर खिलाड़ियों को जीत का मंत्र सिखाएंगे।यह पहला मौका है जब बरेली इतनी बड़ी राष्ट्रीय स्तर की विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं — मैदानों की लेवलिंग, नेट की फिटिंग, स्टेडियम की सजावट और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक और आयोजन समिति के सदस्य खिलाड़ियों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।इस भव्य आयोजन के लिए बरेली पहुंचने वाले खिलाड़ियों और कोचों के ठहरने की व्यवस्था स्थानीय विद्यालयों और छात्रावासों में की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में प्रतियोगिता स्थल और आसपास के इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, ताकि प्रतिभागियों को किसी तरह की असुविधा न हो।प्रतियोगिता में कई राज्यों की टीमें अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर से जीवित करेंगी। दर्शकों के लिए यह एक रोमांचक अनुभव होगा, जब देश के अलग-अलग हिस्सों के युवा खिलाड़ी बरेली की मिट्टी पर जीत की जंग लड़ेंगे। आयोजन समिति का कहना है कि इस प्रतियोगिता से न केवल खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ेगा, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सौहार्द का संदेश भी फैलेगा।हालांकि कुछ प्रदेश इस बार प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इनमें अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम शामिल हैं। वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में अंडमान-निकोबार, दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली, तथा यूनिट वर्ग से डीएबी ने भागीदारी से दूरी बनाई है।प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राज्य और केंद्र सरकार के कई अधिकारी, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का मार्चपास्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ बरेली खेल भावना के रंग में रंग जाएगा।बरेली में खेलों का महासंग्राम शुरू — जहां हर सर्व के साथ गूंजेगा जोश, हर स्पाइक पर उठेगी तालियां, और चमकेगा देश का भविष्य!
