HomeBareillyबरेली पुलिस का एक्शन मोड ON: 58 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त, 54 चालान...

बरेली पुलिस का एक्शन मोड ON: 58 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त, 54 चालान — SSP अनुराग आर्य बोले “शहर में कानफोड़ू शोर नहीं चलेगा!”

खास रिपोर्ट हैदर अली

बरेली। शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और कानफोड़ू आवाज़ों पर लगाम लगाने के लिए बरेली पुलिस ने गुरुवार को बड़ा ऑपरेशन चलाया। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर जिलेभर के 29 थानों में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चला विशेष अभियान पूरी तरह एक्शन में रहा।अभियान के दौरान पुलिस ने 513 प्रतिष्ठानों की जांच की, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर बनाने या लगाने वाले वर्कशॉप्स पर विशेष फोकस रहा। जांच के दौरान 58 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त, 5 बाइकें सीज और 54 लोगों के चालान धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत काटे गए।एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ कहा — “तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर न सिर्फ कानून तोड़ते हैं, बल्कि आमजन की शांति भी भंग करते हैं। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”पुलिस का कहना है कि यह अभियान सिर्फ सख्ती के लिए नहीं, बल्कि शहर की शांति, अनुशासन और यातायात व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।शहरवासियों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलने चाहिए, ताकि कानफोड़ू बाइक रेस और शोरगुल से राहत मिल सके। नतीजा साफ है — अब बरेली में ‘शोर नहीं, सुकून की सवारी’ चलेगी!

RELATED ARTICLES

Most Popular