HomeBareillyदिल्ली धमाके के बाद बरेली में हाई अलर्ट! रेलवे स्टेशन से रोडवेज...

दिल्ली धमाके के बाद बरेली में हाई अलर्ट! रेलवे स्टेशन से रोडवेज तक छानबीन, हर संदिग्ध पर पुलिस की पैनी नजर

रिपोर्ट हैदर अली

बरेली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। धमाके के कुछ ही घंटों बाद बरेली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई। सोमवार को जिले के संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। हर आने-जाने वाले वाहन, बैग और संदिग्ध व्यक्ति की बारीकी से तलाशी ली गई।एसपी क्राइम और थाना प्रभारी बारादरी ने खुद संभाला मोर्चाघटना के बाद एसपी क्राइम और बारादरी थाना प्रभारी ने खुद मोर्चा संभाला। फोर्स के साथ उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों—सैटेलाइट, रोडवेज, डेलापीर चौराहा, सिविल लाइंस और चौपला क्षेत्र में चेकिंग की। पुलिस ने पेट्रोल पंप, पार्किंग स्थलों और छोड़ी गई वस्तुओं की भी गहन जांच की। इस दौरान कई वाहनों के कागजात चेक किए गए और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।हर चौकी पर अलर्ट मोड, फोर्स ने किया सघन चेकिंग अभियानजगतपुर चौकी: प्रभारी ने बीसलपुर चौराहे पर वाहनों और राहगीरों की तलाशी ली।जोगीनवादा चौकी: बनखंडी नाथ मंदिर परिसर के भीतर और बाहर पुलिस ने विशेष निगरानी रखी।संजय नगर और मॉडल टाउन चौकी: फोर्स ने संदिग्ध वाहनों की जांच और गश्त तेज की।श्यामगंज चौकी: ईसाइयों की पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया गया।रेलवे और रोडवेज पर बढ़ाई गई सुरक्षारेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है। यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फीड लगातार मॉनिटर की जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध हरकत तुरंत पकड़ी जा सके।पुलिस की अपील—‘सतर्क रहें, अफवाहों से बचें’एसपी क्राइम ने बताया कि दिल्ली धमाके को देखते हुए यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, बैग या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (112) या नज़दीकी थाने को सूचना दें।नागरिकों से सहयोग की अपीलपुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं और किसी भी अनजान या संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं। प्रशासन का कहना है कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।बरेली पुलिस का संदेश स्पष्ट है — “सतर्कता ही सुरक्षा है।”दिल्ली धमाके के बाद बरेली पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि शहर में सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। हर संदिग्ध गतिविधि पर अब पुलिस की पैनी नजर है, ताकि बरेली में अमन-चैन कायम रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular