
रिपोर्ट/हैदर अली
बरेली में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, जनवरी से अब तक 80 एनकाउंटर, 99 बदमाश गिरफ्तार
बरेली जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। जनवरी 2025 से अब तक जिले में कुल 80 पुलिस एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 99 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक बड़ी कार्रवाई में भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात डकैत को मार गिराया गया। यह जानकारी स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने दी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम किया जा रहा है। पुलिस टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में गैंगस्टर, लुटेरे, डकैत, शातिर चोर और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अधिकांश एनकाउंटरों में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में कार्रवाई की गई। मुठभेड़ों के बाद गिरफ्तार किए गए अपराधियों से अवैध हथियार, कारतूस, लूट का सामान और चोरी की बाइक व गाड़ियां बरामद की गई हैं। इससे कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा भी हुआ है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मारा गया डकैत लंबे समय से वांछित था और उस पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक डकैत ढेर हो गया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का दावा है कि इन कार्रवाइयों से जिले में अपराध पर अंकुश लगा है और बदमाशों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
