Homeउत्तर प्रदेशबरेली सारथी फाउंडेशन की अध्यक्ष इमराना हुसैन ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों...

बरेली सारथी फाउंडेशन की अध्यक्ष इमराना हुसैन ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से कराया उम्मीद पोर्टल पर आवेदन

रिपोर्ट / सलीम खान

बरेली। सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए बरेली सारथी फाउंडेशन की अध्यक्ष इमराना हुसैन ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत उन्होंने स्थानीय नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उम्मीद पोर्टल पर आवेदन करवाकर लोगों को डिजिटल प्रक्रिया से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम किया।अध्यक्ष इमराना हुसैन ने कहा कि सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएँ केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध हैं, लेकिन तकनीकी जानकारी न होने के कारण ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के लोग आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए सारथी फाउंडेशन की टीम ने मोहल्ला–मोहल्ला जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मौके पर ही उनके मोबाइल या टीम के सिस्टम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई।अभियान के दौरान महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई लोगों ने कहा कि उन्हें पहली बार उम्मीद पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी मिली है। फाउंडेशन के सदस्यों ने योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता मानक, दस्तावेज़ और आवेदन की पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में समझाई।इमराना हुसैन ने बताया कि फाउंडेशन आने वाले दिनों में और भी इलाकों में ऐसे शिविर लगाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित न रहे। डिजिटल इंडिया तभी सफल होगा जब हर नागरिक इस प्रक्रिया से जुड़ सके।”स्थानीय लोगों ने सारथी फाउंडेशन की इस पहल की जमकर सराहना की और इसे बेहद उपयोगी व जनहितकारी बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular