
जोनल हेड : हैदर अली
बरेली। सीबी गंज स्थित खुसरो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी में डी-फार्मा कोर्स के नाम पर भारी घोटाला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर चेयरमैन शेर अली जाफरी, प्रिंसिपल विश्वनाथ शर्मा, फिरोज अली जाफरी और कई स्टाफ सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।छात्र अभिषेक गंगवार, निवासी साईं धाम कॉलोनी, ने संस्थान पर अवैध प्रवेश, फर्जी मार्कशीट, फर्जी डिप्लोमा, और ड्रग लाइसेंस के नाम पर ठगी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। मान्यता के बिना कराया एडमिशन छात्रों को बड़े पैमाने पर ठगापीड़ित छात्र ने अदालत को बताया कि 2019-20 में कॉलेज ने डी-फार्मा कोर्स की मान्यता न होने के बावजूद अपने स्टाफ के जरिए एडमिशन लिया।कोर्स पूरा होने के बाद छात्र को दूसरे संस्थान की मार्कशीट, फर्जी डिप्लोमा, और ग्रीन कार्ड ड्रग लाइसेंस बनवाने के नाम पर मोटी रकम लेकर कूटरचित दस्तावेज पकड़ा दिए, जो जांच में फर्जी पाए गए। शिकायत पर धमकियां: “जान से मरवा देंगे और झूठे केस में फंसा देंगे”अभिषेक ने बताया कि जब उसने फर्जीवाड़े का विरोध किया तो कॉलेज स्टाफ ने अरुण, विपिन और शुभम के सामने ही उसे जान से मरवाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दीं।थाने से लेकर SSP तक नहीं हुई सुनवाई, दो साल बर्बादपीड़ित का आरोप है कि आरोपी प्रभावशाली होने के कारण थाना सीबी गंज ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।उसने 25 सितंबर 2025 को एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजा लेकिन वहां भी कार्रवाई नहीं हुई।इस फर्जीवाड़े ने उसके दो बहुमूल्य वर्ष बर्बाद कर दिए। कोर्ट का सख्त रुख FIR दर्ज करने का आदेशअदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए आदेश दिया कि”विपक्षीगण के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए।”कोर्ट आदेश के बाद थाना सीबी गंज में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
