बरेली।सनराइज अस्पताल में कवरेज के दौरान पत्रकार संतोष कुमार शाक्य पर हुए हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद अब यह मुद्दा संसद तक पहुँच गया है। आंवला लोकसभा क्षेत्र के सांसद नीरज मौर्य ने इस गंभीर प्रकरण पर केंद्रीय गृह मंत्री को विस्तृत पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई और अस्पताल की व्यापक जांच की मांग की है।पत्रकार ने आरोप लगाए—अस्पताल कर्मियों ने की मारपीट, मोबाइल छीनने का प्रयाससांसद को दिए प्रार्थना-पत्र में पत्रकार संतोष शाक्य ने बताया कि 28 नवंबर को ग्राम खुर्दा, तहसील बहेड़ी के युवक की मृत्यु से जुड़े मामले में वह कवरेज के लिए सनराइज अस्पताल पहुँचे थे। इसी दौरान अस्पताल के मैनेजर सोहेल खान सहित स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए बुरी तरह मारपीट की, धमकाया और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश भी की।घटना की तहरीर इज्जतनगर थाने में दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर पत्रकार जगत में भी रोष व्याप्त है।अस्पताल पर पहले से गंभीर आरोप—अवैध वसूली व फर्जी बिलिंग तक के मामले सामने आएसांसद नीरज मौर्य ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि सनराइज अस्पताल पर पहले भी अवैध वसूली, आयुष्मान कार्ड जब्त करने, फर्जी बिलिंग, एंबुलेंस रैकेट चलाने जैसे आरोप कई बार लगाए गए हैं। सांसद ने कहा कि यदि इन आरोपों की गहराई से जांच नहीं हुई, तो यह सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं तथा आम जनता दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।“पत्रकार लोकतंत्र की आंख हैं”—सांसद ने कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराईसांसद ने पत्र में लिखा कि पत्रकार पर हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग तथा राज्य सरकार से इस पूरे प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करवाने की मांग की है।सूत्रों का दावा है कि डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद पर भी अस्पताल प्रबंधन को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं, जिसकी जांच की मांग भी तेज हो गई है।

