HomeBareillyबरेली स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेल?**डिप्टी CMO डॉ. लईक अहमद अंसारी पर...

बरेली स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेल?**डिप्टी CMO डॉ. लईक अहमद अंसारी पर गंभीर आरोप—**अल्ट्रासाउंड सेंटरों की कार्रवाई ‘कागज़ी’, अवैध अस्पतालों के पंजीकरण पर भी उठे सवाल*

पत्रकार हैदर अली

बरेली। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। डिप्टी CMO डॉ. लईक अहमद अंसारी के खिलाफ कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं।सूत्रों का दावा है कि जिले में बिना मानक पूरे किए चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर—जिन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए—वहाँ सिर्फ औपचारिक नोटिस और आमंत्रण भेजकर खानापूर्ति की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक:कई अल्ट्रासाउंड क्लीनिक बिना कम से कम आवश्यक मानकों के चल रहे हैं।शिकायतें बढ़ने पर भी निरीक्षण सिर्फ ‘सूचना देकर’ किया जाता है, जिससे अनियमितताएँ पहले ही हटा ली जाती हैं।वास्तविक कार्रवाई न के बराबर होती है।पुराने मामलों पर भी उठे सवालसूत्र कहते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे आरोप लगे हों।जब डॉ. अंसारी 30 बेड हॉस्पिटल और झोलाछाप स्वास्थ्य संस्थानों के नोडल अधिकारी थे, उस दौरान भी कथित रूप से कई अस्पतालों के पंजीकरण बिना मानक पूरे किए कर देने की चर्चाएँ रही थीं।कई मामलों में मिलीभगत की बातें उस समय भी सामने आई थीं—अब वही आरोप फिर दोहराए जा रहे हैं। सबसे गंभीर आरोप — ‘चयनात्मक कार्रवाई’स्थानीय सूत्रों का दावा है कि कार्रवाई समान रूप से नहीं हो रही,कुछ जगह कड़ाई, और कुछ पर असामान्य नरमी दिखाई जाती है, जिससे विभाग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ऐसे आरोप सच निकलते हैं, तो यह जिले की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और पूरे विभाग की विश्वसनीयता पर असर डाल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular