HomeBareilly“सीएम योगी ने बरेली प्रशासन को दिया सख्त संदेश: विकास तेज, कानून-व्यवस्था...

“सीएम योगी ने बरेली प्रशासन को दिया सख्त संदेश: विकास तेज, कानून-व्यवस्था में ज़ीरो टॉलरेंस — डीएम-एसएसपी को बुलाकर दी नई रणनीति!”

पत्रकर हैदर अली

लखनऊ/बरेली। बरेली के हालिया हालातों के बीच मंगलवार को एक बेहद अहम घटनाक्रम सामने आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बरेली के डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने शिष्टाचार भेंट की, लेकिन यह मुलाकात सिर्फ औपचारिकता नहीं रही—इसके हर एजेंडे में सख्ती, रणनीति और तेज़ी साफ झलकती दिखी। बैठक में जिले के विकास कार्यों से लेकर कानून-व्यवस्था तक, तमाम मोर्चों पर गहन समीक्षा और आगे की नई प्लानिंग पर मंथन हुआ।सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों मौलाना तौकीर रज़ा की गिरफ्तारी के बाद बरेली में तनावपूर्ण हालात बन गए थे। लेकिन डीएम-एसएसपी की चुस्त निगरानी और प्रभावी एक्शन से स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया। इस सफलता ने मुख्यमंत्री को यह भरोसा दिलाया कि बरेली प्रशासन हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इसी क्रम में सीएम योगी ने दोनों अधिकारियों को आगे की रणनीति और मार्गदर्शन देने के लिए अपने आवास बुलाया।बैठक के दौरान डीएम अविनाश सिंह ने जिले में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की रिपोर्ट सीएम को पेश की। बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, स्मार्ट सिटी कार्यों की प्रगति और निवेश बढ़ाने के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि कई अहम प्रोजेक्ट्स आगामी महीनों में पूरा होने की कगार पर हैं, जिनसे बरेली का चेहरा बदलने वाला है।वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने अपराध नियंत्रण, संगठित गिरोहों पर करारी कार्रवाई, हाई-टेक सर्विलांस सिस्टम, पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया तथा सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए जनता से बढ़ते जुड़ाव की जानकारी साझा की। उन्होंने हाल की कार्रवाई के उदाहरण देते हुए बताया कि अपराधियों पर शिकंजा निरंतर कसा जा रहा है और कानून-व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जा रही।सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए स्पष्ट संदेश दिया—“जनता की सुरक्षा और विकास में कोई समझौता नहीं। समयबद्ध तरीके से काम पूरा हो और अपराध पर करारा प्रहार हो—यही आगे की प्राथमिकता है।”उन्होंने निर्देश दिया कि बरेली को सुशासन का मॉडल जिला बनाने के लिए सभी सरकारी विभाग बेहतर सामंजस्य के साथ काम करें। साथ ही आने वाले दिनों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और संवेदनशील मामलों पर सतर्कता बढ़ाने पर भी जोर दिया।अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विकास गति अब और तेज़ होगी और बरेली इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मुलाकात को प्रशासनिक स्तर पर बेहद रणनीतिक माना जा रहा है, जो जिले के समग्र विकास और मजबूत कानून-व्यवस्था की दिशा में नया अध्याय खोलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular