
रिपोर्ट हैदर अली
बरेली। पुलिस व्यवस्था को और मजबूत तथा जनता के करीब लाने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस अधीक्षक नगर श्री मानुस पारीक ने अपने कार्यालय में नगर क्षेत्र के विभिन्न बीटों में तैनात आरक्षियों एवं मुख्य आरक्षियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने पुलिसिंग को पारदर्शी, जवाबदेह और जनता-केंद्रित बनाने पर जोर दिया।बैठक की शुरुआत में एसपी सिटी ने कहा कि “बीट पुलिस ही पुलिसिंग की असली रीढ़ होती है।” उन्होंने प्रत्येक बीट आरक्षी को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जनता से संपर्क बनाए रखें, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दें।🔹 बीट पुलिसिंग पर विशेष जोरमानुस पारीक ने स्पष्ट किया कि अब बीट पुलिसिंग सिर्फ औपचारिकता नहीं रहेगी। हर आरक्षी को अपने क्षेत्र की हर गली, हर व्यक्ति और संभावित अपराधियों की जानकारी रखनी होगी। उन्होंने कहा— “जनता से विश्वास का रिश्ता तभी बनेगा जब पुलिस उनकी मददगार बने, डराने वाली नहीं।”🔹 अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देशएसपी सिटी ने विशेष रूप से चोरी, नशा तस्करी, जुआ, सट्टा और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर निगरानी रखने के साथ-साथ खुफिया तंत्र को भी मजबूत किया जाए ताकि अपराध होने से पहले ही रोका जा सके।🔹 संवाद और विश्वास से बनेगी मजबूत पुलिसिंगमानुस पारीक ने कहा कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास तभी बढ़ेगा जब हर पुलिसकर्मी जनता के बीच जाकर संवाद करेगा। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर जोर दिया। “हर आरक्षी को अपने क्षेत्र का ‘जनसंपर्क अधिकारी’ बनना होगा,” उन्होंने कहा।🔹 रात्रिकालीन गश्त और चौकसी पर सख्तीएसपी सिटी ने निर्देश दिया कि रात के समय गश्त को और सघन किया जाए तथा संवेदनशील स्थानों— जैसे बैंक, पेट्रोल पंप, धार्मिक स्थल और सुनसान इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त सिर्फ गश्त पुस्तिका में नहीं, बल्कि धरातल पर दिखनी चाहिए।🔹 अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा पर बलगोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी कार्मिकों को वर्दी की गरिमा बनाए रखने, कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “पुलिस की वर्दी सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और जनता के विश्वास का प्रतीक है।”🔹 अपराधमुक्त बरेली का संकल्पमानुस पारीक ने कहा कि बरेली को अपराधमुक्त और सुरक्षित शहर बनाना हर पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी को चेताया कि लापरवाही या जनता से दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।गोष्ठी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसपी सिटी के दिशा-निर्देशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ बरेली को शांति और सुरक्षा का मॉडल शहर बनाएंगे।
