HomeBareillyहाईवे पर हाईप्रोफाइल चोरी! पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य के बैग से...

हाईवे पर हाईप्रोफाइल चोरी! पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य के बैग से उड़ाए 15 लाख के गहने — कार का शीशा तोड़कर शातिरों ने दी बड़ी वारदात को अंजाम

रिपोर्ट हैदर अली/

बरेली। लखनऊ-नैनीताल हाईवे पर रविवार रात हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के चस्का रेस्टोरेंट के बाहर अज्ञात शातिरों ने पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य शमीना शफीक की कार का शीशा तोड़कर करीब 15 लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। हाईवे पर हुई इस हाईप्रोफाइल चोरी से यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।जानकारी के अनुसार, शमीना शफीक अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने गई थीं। रविवार रात वह सीतापुर लौटते समय हाईवे पर बने चस्का रेस्टोरेंट पर रुकीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी कार को पार्किंग में लॉक कर खड़ा किया और परिवार के साथ रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाने चली गईं। करीब आधे घंटे बाद जब वे बाहर आईं तो यह देखकर उनके होश उड़ गए कि कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा कीमती बैग गायब था।शमीना ने बताया कि बैग में करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-हीरे के गहने और 20 हजार रुपये नकद थे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को कार में जबरन प्रवेश के निशान मिले हैं।थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात को बेहद प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। संभावना है कि बदमाशों ने रेस्टोरेंट पहुंचने से पहले ही कार को ट्रैक किया हो या पार्किंग में नजर रखी हो। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।फिलहाल फिंगरप्रिंट टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी जांच में जुटे हैं। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल बदमाशों का पता जल्द लगाया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद हाईवे सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में आए दिन पार्किंग और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से सामान गायब होने की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस गश्त नाममात्र की होती है। अब जब पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य जैसी हाईप्रोफाइल शख्सियत के साथ ऐसी वारदात हो गई, तो आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी हाईवे चौकियों को सतर्क कर चुके हैं। बरेली पुलिस ने टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है और संभावित रूट पर नाकाबंदी भी कराई जा रही है।इस वारदात ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर हाईवे पर पुलिस गश्त के बावजूद बदमाश इतने निर्भीक कैसे हैं कि कुछ ही मिनटों में कार का शीशा तोड़कर लाखों की चोरी कर निकल गए। अब देखना यह होगा कि पुलिस हाईप्रोफाइल चोरी के इस मामले में कितनी तेजी से आरोपियों तक पहुंच पाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular