HomeUncategorizedबरेली में एंटी-करप्शन का बड़ा धमाका! ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों...

बरेली में एंटी-करप्शन का बड़ा धमाका! ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेवेन्यू क्लर्क — ऑफिस में मचा हड़कंप

रिपोर्ट/हैदरअली

बरेली, गुरुवार:भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी-करप्शन ऑर्गनाइजेशन (ACO) ने गुरुवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदपुर चकबंदी विभाग के क्लर्क रजत चौधरी को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए ऑफिस के अंदर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।जानकारी के मुताबिक, आरोपी रजत चौधरी, पुत्र बदन सिंह, निवासी रूपपुर टंडोला (ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद) फरीदपुर में चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट (पेशकार) के पद पर तैनात था। उसने शिकायतकर्ता मोहम्मद आदिल, निवासी पदार्थपुर (फरीदपुर), से दान में मिली ज़मीन के म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) के लिए ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी।शिकायत मिलने पर इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में एंटी-करप्शन टीम ने सुनियोजित ट्रैप ऑपरेशन चलाया और क्लर्क को रिश्वत लेते ही रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से नकदी और अन्य साक्ष्य बरामद कर आरोपी को तत्काल कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।एंटी-करप्शन टीम ने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। बरेली ACO की इस कार्रवाई ने फिर साबित कर दिया है कि — “भ्रष्ट चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता!”

RELATED ARTICLES

Most Popular