
रिपोर्ट हैदर अली
बरेली, 6 नवम्बर 2025। गंभीर ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर! अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने आज बरेली के गुरुनानक हॉस्पिटल में एक्सक्लूसिव स्पेशलिटी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत कर दी है।इन सेवाओं का शुभारंभ मैक्स हॉस्पिटल के हीमेटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. सत्येन्द्र कटेवा की मौजूदगी में किया गया।अब डॉ. कटेवा हर महीने के दूसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बरेली के मरीजों के लिए प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप उपलब्ध कराएंगे।लॉन्च के मौके पर डॉ. कटेवा ने कहा,> “ब्लड कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, लिम्फोमा और मायलोमा की समय पर पहचान बेहद जरूरी है। लगातार थकान, बिना वजह बुखार या ब्लड रिपोर्ट में असामान्य परिणाम जैसे लक्षण गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। बच्चों में कैंसर की शुरुआती पहचान और सही इलाज से 70% मामलों में रिकवरी संभव है।”उन्होंने बताया कि इम्यूनोथेरेपी, CAR-T सेल थेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी एडवांस तकनीकों से अब मरीजों के परिणाम पहले से कहीं बेहतर हुए हैं।ब्लड से जुड़ी बीमारियों जैसे थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, हीमोफीलिया, प्लेटलेट्स की कमी, और अन्य ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स के मरीजों को भी इन सेवाओं से बड़ी राहत मिलेगी।यह पहल मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज की मरीज-केंद्रित सोच को दर्शाती है, जो देश के हर हिस्से में एडवांस और स्पेशलाइज्ड हेल्थकेयर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।विश्वस्तरीय डॉक्टरों, प्रशिक्षित नर्सिंग टीम और आईसीयू बैकअप के साथ यह हॉस्पिटल अब ब्लड कैंसर और अन्य डिसऑर्डर्स के इलाज में नए मानक स्थापित कर रहा है। अब बरेली में ही मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की कैंसर और बीएमटी ट्रीटमेंट सुविधा!
