
रिपोर्ट : हैदर अली
बरेली। खुशी के माहौल में मातम छा गया जब बहन की शादी के दौरान सगे भाई ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर निवासी भजनलाल की बेटी मुस्कान की बीती रात शादी थी। बारात भोजीपुरा के एक बारातघर में पहुंची थी। परिवार के सभी सदस्य शादी की रस्मों और खाने-पीने में व्यस्त थे। इसी बीच दुल्हन का भाई आलोक कुमार (22) अचानक घर चला गया और बारामदे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।कुछ देर बाद जब घर लौटे परिजनों ने आलोक को फंदे से लटकता देखा तो चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचायतनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।आलोक की मौत से शादी का माहौल ग़मगीन हो गया, लेकिन परिवार ने रस्में बीच में नहीं रोकीं। बैंड-बाजे बंद कराकर शादी की सभी रस्में पूरी की गईं और रात में ही दुल्हन की विदाई कर दी गई।प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर पड़ताल कर रही है।
