Homeउत्तर प्रदेशबरेली पुलिस का बड़ा कारनामा! 45 लाख के 280 मोबाइल लौटाए असली...

बरेली पुलिस का बड़ा कारनामा! 45 लाख के 280 मोबाइल लौटाए असली मालिकों को — मुस्कुराए चेहरे, बढ़ा पुलिस पर भरोसा

रिपोर्ट : हैदर अली

बरेली। शहर में सोमवार को बरेली पुलिस ने मानवता और तकनीक का शानदार उदाहरण पेश किया। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में आयोजित समारोह में 280 खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए। इनकी कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और पुलिस के प्रति आभार की लहर दौड़ गई। यह अभियान एसएसपी अनुराग आर्य के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसके तहत हर माह गुम हुए मोबाइलों को सीईआईआर पोर्टल और सर्विलांस सेल की मदद से बरामद कर लौटाया जाता है।अक्टूबर माह में 280 मोबाइल बरामद हुए, जिनमें सबसे ज्यादा मोबाइल प्रेमनगर (21), इज्जतनगर (19), बारादरी (19) और सुभाषनगर (18) थानों से बरामद किए गए।एसपी अंशिका वर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ मोबाइल लौटाना नहीं, बल्कि जनता के बीच पुलिस पर विश्वास और भरोसा कायम करना है।उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को 500 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें फरीदपुर के अनुराग, कैन्ट के अजय कुमार, किला के अनुज कुमार, बारादरी के वीरपाल, सिरौली के आदित्य जावला, भूता के निशांत शुक्ला, शीशगढ़ के सुहैल, नवाबगंज के प्रीतम और हाफिजगंज की शालू शामिल हैं।बरेली पुलिस अब तक वर्ष 2025 में 2376 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत 4.65 करोड़ रुपये से अधिक है — जो पुलिस की तकनीकी दक्षता और जनता सेवा का प्रमाण है।

RELATED ARTICLES

Most Popular