Homeउत्तर प्रदेशराखी ने लगाया सौहार्द का तिलक शारिक अब्बासी ने लिया रक्षा का...

राखी ने लगाया सौहार्द का तिलक शारिक अब्बासी ने लिया रक्षा का संकल्प

भैयादूज पर हिंदू बहन ने मुस्लिम भाई के माथे पर सौहार्द का तिलक लगाया बदले में भाई ने भी बहन की रक्षा का संकल्प दोहराया लगातार 11 वर्षों से यह सिलसिला जारी हैरोहिली टोला निकट मदीना शाह का इमामबाड़ा निवासी हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष शारिक अब्बासी ने बताया की मोहल्ले में रहने वाले राजकिशोर कश्यप की बेटी राखी कश्यप को वह बहन मानते हैं 11 वर्षों से वह रक्षाबंधन व भैयादूज उनके साथ मना रहे हैं शारिक अब्बासी ने कहा हमें हिंदू मुस्लिम एकता कायम करनी है इसीलिए बिना भेदभाव के इस रिश्ते को सालों से निभाते चले आ रहे हैं धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हम एक हिंदुस्तानी है यही हमारी गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है

RELATED ARTICLES

Most Popular