Homeउत्तर प्रदेशबरेली, स्वास्थ्य मंडी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एक के बाद एक...

बरेली, स्वास्थ्य मंडी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एक के बाद एक अजुबा देखाते हैं

बता दें कि यूपी के शाहजहांपुर के थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव शेखपुर के रहने वाले विपिन कुमार ने बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी को 8 सितंबर को शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रीर निवास के सिर की नस में खून का थक्का जमने की शिकायत थी जिसके इलाज के वास्ते बरेली स्थित मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मिशन अस्पताल के डाक्टर हर्षित अग्रवाल द्वारा प्रीर निवास का इलाज किया गया डाक्टर हर्षित अग्रवाल ने प्रीर निवास के सिर की सर्जरी की जिसमें घोर लापरवाही बरते हुए डाक्टर हर्षित अग्रवाल ने सर्जरी के दौरान प्रीर निवास के सिर के अंदर पट्टी और रूई के टूकड़े छोड़ दिये जिसके कारण प्रीर निवास की हालत बिगड़ती चली गई जिसपर पीड़ित परिवार ने शहर के एक मेडिकल कॉलेज में प्रीर निवास को दिखाया जहां पर डाक्टरो के होश उड़ गए क्योंकि जब मेडिकल कॉलेज के डाक्टर ने प्रीर निवास के सिर को देखा तो उसके टांके सब टूटे हुए थे जिसपर मेडिकल कॉलेज के डाक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह दी और प्रीर निवास का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के दौरान प्रीर निवास के सिर में से पट्टी और रूई के टूकड़े निकले थे जिसपर पीड़ित विपिन कुमार ने दिनांक 8 सितंबर को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी मगर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने पीड़ित विपिन कुमार के शिकायती पत्र को अपनी जेब में रख कर घूम रहे हैं आज लगभग दस दिन बीत गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं तो पीड़ित विपिन कुमार ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आकर न्याय की गुहार दोबारा लगाई तो अधिकारी ने कहा जांच के लिए डाक्टर और पीड़ित को पत्र भेज दिया गया है जब आयेंगे दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्यवाही की जायेगी पीड़ित ने जब अधिकारी से पूछा कब पत्र भेजा है और डाक संख्या बताए तो पता चला कि मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से कोई भी डाक नहीं गई है जब पीड़ित ने छानबीन की तो पता चला कि एक अधिकारी की जेब से ही पीड़ित का शिकायती पत्र निकला जिसपर पीड़ित ने नाराजगी जताई तो कही जाकर जांच शुरू हुई

RELATED ARTICLES

Most Popular