Homeउत्तर प्रदेशचंद्रशेखर आज़ाद की दरगाह आला हजरत पर ऐतिहासिक मुलाकात, एकता और सद्भाव...

चंद्रशेखर आज़ाद की दरगाह आला हजरत पर ऐतिहासिक मुलाकात, एकता और सद्भाव का संदेश

सै. हैदर उस्मान

बरेली : आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागपुर से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने बरेली की पवित्र दरगाह आला हजरत पर सज्जादा नशीन हजरत मौलाना मोहम्मद अहसन मिया से मुलाकात कर सामाजिक सद्भाव और एकता का अनुपम उदाहरण पेश किया। यह मुलाकात प्रबुद्ध जन सम्मेलन के तुरंत बाद हुई, जिसमें देश के सामाजिक-राजनीतिक हालात पर गहन चर्चा हुई।मुलाकात के दौरान मौलाना अहसन मिया ने चंद्रशेखर आज़ाद को दुआएं दीं और सभी धर्मों व जातियों को साथ लेकर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “नफरत और भय का माहौल खत्म कर देश में मोहब्बत और तरक्की का वातावरण बनाना जरूरी है।” यह संदेश वर्तमान समय में सामाजिक एकता की जरूरत को रेखांकित करता है।चंद्रशेखर आज़ाद ने दरगाह पर आला हजरत रहमतुल्लाह अलैहि की मजार पर चादर चढ़ाई और देश की एकता व समृद्धि के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा, “आला हजरत के सिद्धांत हमें समाज में एकता और समानता का रास्ता दिखाते हैं।” इस अवसर पर उन्होंने प्रबुद्ध जन सम्मेलन के प्रतिभागियों के लिए भी दुआ की कामना की।इस दौरे में उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, चित्तौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष अचछन अंसारी, प्रदेश सचिव नईम रज़ा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “देश की प्रगति तभी संभव है जब हम एक परिवार की तरह एक-दूसरे का सम्मान करें। दरगाह आला हजरत से मिली दुआ हमें नई ऊर्जा देगी।” यह दौरा न केवल आज़ाद समाज पार्टी के सामाजिक आधार को मजबूत करने का प्रयास है, बल्कि विभिन्न समुदायों के बीच सेतु का काम भी कर रहा है।इस मुलाकात से बरेली और पूरे उत्तर प्रदेश में सकारात्मक संदेश फैल रहा है, जो आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति को और बल प्रदान कर सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular