Homeउत्तर प्रदेशतमंचा व कारतूस सहित शातिर अपराधी नईम उर्फ कालिया गिरफ्तार..

तमंचा व कारतूस सहित शातिर अपराधी नईम उर्फ कालिया गिरफ्तार..

बरेली। थाना हाफिजगंज पुलिस ने अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को शातिर अपराधी नईम उर्फ कालिया पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम गुपलापुर थाना हाफिजगंज को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।गिरफ्तारी थाना प्रभारी हाफिजगंज के निर्देशन में उनि वैभव गुप्ता, उनि सतेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार और अनुराग सचिन की पुलिस टीम ने की। मुखबिर की सूचना पर रिठौरा से भोजीपुरा जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान आरोपी दबोचा गया। इस संबंध में थाना हाफिजगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार आरोपी नईम उर्फ कालिया शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट तथा पशु क्रूरता अधिनियम से जुड़े 11 से अधिक मामले शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular