Homeउत्तर प्रदेशशास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में आरोही ने मारी बाजी

शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में आरोही ने मारी बाजी

बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कालेज सभागार में आयोजित मण्डल स्तरीय शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में भी कु० आरोही ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बरेली मण्डल को गौरवान्वित किया। इससे पूर्व वे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रही थी। अब वे आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बरेली मण्डल की ओर से प्रतिभाग करेंगी।राग सूरमल्हआर में बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल और अंत में द्रुत लय में तराना की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोता यन्त्र मुग्ध हो गये। आरोही रावत अपने पिता गुरू पण्डित प्रदीप कुमार रावत से ही संगीत की विधिवत् शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। इनकी माताजी श्रीमति नीलिमा रावत भी बरेली की प्रसिद्ध संगीतकारो में है और आरोही को यहां तक पहुंचाने में उनका विशेष योगदान रहा है।इनके अलावा साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कालेज की संगीत अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा सिंह का भी प्रोत्साहन आरोही को मिला है साथ ही कालेज की प्रधानाचार्या एवं कुशल तबला वादक श्रीमती गुड्डीपाल का भी विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular