
बरेली। थाना आंवला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी शानू पुत्र अतीक अहमद व उसके साथी आरिफ पुत्र शब्बीर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।पुलिस के अनुसार, 9 सितंबर को बदांयू निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम के जरिए शानू से दोस्ती हुई थी। शानू ने अपना नाम शनि बताकर परिचय दिया और मनौना धाम बुलाया। आरोप है कि शानू अपने साथी आरिफ के साथ वैगनआर कार से पहुंचा और महिला को कार में बैठाकर बिसौली रोड ले गया, जहां शानू ने उसके साथ दुष्कर्म किया।महिला की शिकायत पर थाना आंवला में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ आंवला और प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार सहित रेवती मोड़ के पास मौजूद हैं। गिरफ्तारी की कोशिश पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल होकर धर दबोचे गए।पुलिस ने मौके से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
