
बरेली। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यह धरना पुलिस चौकी के पास, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने जारी है।मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने बताया कि बैंक कर्मचारियों और दलालों द्वारा किसानों से डेयरी लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत वसूली की गई। किसानों से 25 से 30 हज़ार रुपये तक की रकम वसूली गई, जबकि कई किसानों के आधार कार्ड से फर्जी लोन निकालकर रकम आपस में बांट ली गई।धरना स्थल से यूनियन ने पाँच सूत्री माँगें रखी हैं—1. बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों और दलालों पर धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो।2. रिश्वत के रूप में किसानों से ली गई रकम वापस दिलवाई जाए।3. फर्जी लोन की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए।4. दोषी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो।5. टिटौली गाँव के किसान सखावत नबी के पुत्र आहिल की हत्या के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।धरना प्रदर्शन में यूनियन के कई पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, शेरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल वाहिद, जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह, संरक्षक राकेश कुमार, युवा तहसील अध्यक्ष विशाल पाल समेत दर्जनों किसान शामिल रहे।धरना स्थल पर किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी माँगों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
