Homeबरेलीनाबालिग लड़की के गुमशुदगी मामले में कार्रवाई न होने पर परिजनों ने...

नाबालिग लड़की के गुमशुदगी मामले में कार्रवाई न होने पर परिजनों ने जताई नाराज़गी

बरेली। बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने 25 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।प्रार्थिनी नसरिन पत्नी मोबीन निवासी इज्जतनगर (गोटिया) का आरोप है कि उनकी पुत्री अनु (उर्फ़ अन्नू), उम्र 13 वर्ष, जन्म तिथि 01.11.2011, 25 मई की सुबह लगभग 9 बजे से लापता है। पीड़िता ने पत्र में लिखा है कि उनकी बेटी की मानसिक हालत भी ठीक नहीं रहती, जिसके चलते वह अपने साथियों के बहकावे में आकर घर से चली गई है।परिजनों के मुताबिक, बेटी को मोहल्ले की दो सहेलियां बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई हैं और अब उसे किसी अज्ञात स्थान पर छिपाकर रखा गया है। परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि उनकी बेटी को गलत रास्ते पर ले जाने की साजिश रची गई है।परिवार ने 25 मई को ही इस घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र पुलिस अधिकारियों को सौंपा था, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब उन्होंने दोबारा गुहार लगाई है।पीड़िता की मां नसरिन ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी को बरामद करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular