
बरेली : स्वाभिमान युग द्वारा संचालित राष्ट्रार्पण – स्वर्णिम, सशक्त एवं सनातन राष्ट्र को गति अभियान के अंतर्गत मण्डल भोजीपुरा (नगर), जिला बरेली में “नारी गरिमा मोर्चा” की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र वर्मा ने की, जिसमें जिला महामंत्री श्री मनोज शर्मा, जिला महामंत्री श्रीमती अर्चना सक्सेना, और जिला सचिव श्रीमती कुमकुम शर्मा उपस्थित रहीं।श्री राजेन्द्र वर्मा ने बैठक में संगठन की नीति और उद्देश्यों को विस्तार से समझाते हुए कहा, “हम तेजी से संगठन का विस्तार कर रहे हैं और समाज से हमें अपार समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में आज मण्डल भोजीपुरा में ‘नारी गरिमा मोर्चा’ का गठन किया जा रहा है।”बैठक में मण्डल स्तर पर नई नियुक्तियों की घोषणा की गई। श्रीमती विमला देवी को नवाबगंज मण्डल अध्यक्ष और श्रीमती शिववती को भोजीपुरा मण्डल अध्यक्ष के रूप में दायित्व सौंपा गया। दोनों नव-नियुक्त अध्यक्षाओं ने उत्साहपूर्वक अपने दायित्व स्वीकार किए और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर मण्डलों का सम्मान एवं दायित्व घोषणा समारोह आयोजित किया जाएगा।जिला महामंत्री श्री मनोज शर्मा, श्रीमती अर्चना सक्सेना और जिला सचिव श्रीमती कुमकुम शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एकजुटता और सक्रियता पर जोर दिया। यह बैठक संगठन के विस्तार और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
