
उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय संदीप की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां संदीप का शव मिला। पुलिस ने शव की पहचान भिखारीपुर रुल्ल गांव निवासी भीखनलाल के बेटे संदीप के रूप में की।जानकारी के अनुसार, संदीप शुक्रवार को खाद लेने के लिए घर से निकला था। शाम तक घर न लौटने पर परिवार चिंतित हो गया। रात करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि संदीप की मौत बालामऊ पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हुई। आसपास के लोगों ने भी उसी समय तेज टक्कर की आवाज सुनी थी।संदीप अपने परिवार में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके दो भाई संजय और कुलदीप तथा एक बहन रूपा हैं। इस घटना ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है, क्योंकि डेढ़ साल पहले संदीप के बड़े भाई रणजीत की भी चंडीगढ़ में एक रेल दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार के दो बेटों की रेल हादसों में मौत से गांव में शोक की लहर है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।
