Homeप्रशासनजिला पर्यावरण, वृक्षारोपण और गंगा समिति की बैठक संपन्न, सीवेज और प्रदूषण...

जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण और गंगा समिति की बैठक संपन्न, सीवेज और प्रदूषण पर सख्त निर्देश

बरेली: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और नदियों की स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जैव चिकित्सा अपशिष्ट पर सख्ती: जिलाधिकारी ने नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम को जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण की प्रक्रिया की जांच करने और अनियमितता पर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए अस्पतालों और हेल्थ केयर सेंटरों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने को कहा गया।किला और रामगंगा नदी की स्वच्छता: किला नदी के आसपास के भवनों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया, ताकि उनका सीवेज नदी में न गिरे। भवन स्वामियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही, रामगंगा नदी के फ्लड प्लेन निर्धारण तक इसके किनारे अवैध निर्माण रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए। नकटिया नदी के किनारे अतिक्रमण की जांच के लिए सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई।सीएनजी फैक्ट्री और उद्योगों पर नजर: बहेड़ी के रिछा गांव में सीएनजी फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण की जांच के लिए प्रदूषण बोर्ड, उपजिलाधिकारी और उपायुक्त उद्योग को संयुक्त निरीक्षण का निर्देश दिया गया। सुपीरियर इंडस्ट्रीज को अक्टूबर 2025 तक अपनी फैक्ट्री में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करने को कहा गया।स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच: पुलिस अधीक्षक (यातायात) और परिवहन विभाग को स्कूलों में अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने और अधिकृत वाहनों की मासिक फिटनेस जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।वृक्षारोपण लक्ष्य: वर्ष 2025 के वृक्षारोपण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए। 17 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच जनपद में 7500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए भूमि चयन और पौधों की सिंचाई, सुरक्षा व अनुरक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया।सीवेज सिस्टम में सुधार: बरेली नगर के सीवेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए नालों का चिन्हीकरण, टैपिंग और एसटीपी निर्माण का प्लान तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। इसके लिए नगर आयुक्त, जल निगम, प्रदूषण बोर्ड और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी।पर्यटन गतिविधियों का प्रचार: क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को पर्यटन से संबंधित गतिविधियों का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने और इसकी जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (यातायात), जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, जल निगम के अधिशासी अभियंता, जिला उद्यान अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular