Homeप्रदेशपीड़ित द्वारा मारपीट का वीडियो भी पुलिस को सौंपने के बाद भी...

पीड़ित द्वारा मारपीट का वीडियो भी पुलिस को सौंपने के बाद भी पुलिस पीड़ित की नहीं सुन रही है

दबंगों की मारपीट के कारण पीड़ित के भाई की मौत तक हो गई है

बरेली : सनराईज इन्क्लेव कालोनी रहने वाले पीड़ित अश्चनी भारती ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और बताया कि थाना बारादरी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि रात लगभग 10 बजे मेरे घर में श्याम मूर्ति, परमानन्द, महेश,शिवम्,कर्मल बाबू, अन्य 4.5 मेरे घर में लूट के इरादे से घुसे मेरे घर में मेरी पक्षी गोमती के गले में चेन चीची व उसे गिरा दिया व जिसका विरोध मेरे भतीजे ने किया तो उसे लोहे की राड से मारा मेरे घर के कमरे में यह सब उपर्युक्त नाम के लोग कमरे में अलमारी बक्सा तोड़ने लगे मुझे मेरे परिवार के सभी सदस्यों को बहुत गिरा गिरा कर मारा मेरी घर औरतों को भी बहुत मारा मेरे घर में चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग इकठ्ठा होकर हमे बचाने आये पीड़ित ने बताया जिसपर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी पीड़ित के भाई मृतक राजेश कुमार ने प्रार्थना पत्र के साथ थाना पुलिस को एक वीडियो भी सौपी थी जिसमें आरोपी घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दें रहे हैं मगर थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की हैं पीड़ित ने बताया अगले दिन पीड़ित के भाई मृतक राजेश कुमार के गम्भीर चोटे आने से और भाई राजेश कुमार उर्फ पप्पू के जीजा आनन्द कुमार सागर के प्लाट को लेकर श्याम मूर्ति पुत्र परमानन्द, महेश पुत्र बसन्त नाल, नियम पुत्र वेदप्रकाश, कमल बाबू पुत्र नामालुम निवासी गण याम डोहरा बरेली। से विवाद चल रहा था जिसको लेकर उपरोक्त सभी लोग राजेश उर्फ पप्पू से रंजिश रखते है। आए दिन प्लांट को खाली करवाने के लिए मारपीट करते तथा डराने धमकाने का कहन करते। दिनाक 17 अगस्त 2025 को समय लगभग रात्रि 10 बने उपरोक्त चारो लोगों ने गाँव में ही घुमते समय राजेश उर्फ पप्पू को जबर्दस्ती पकड़ कर श्याममूर्ति के मकान में ले गए और कमरे में बन्द कर मारपीट की तथा इतना डराया धमकाया कि उनकी तबीयत वही बराब होने लगी। तवीयत को बिगड़ता देख उक्त चारों लोगो ने ने डराते धमकाते हुए मकान से बाहर धक्का देकर भगा दिया। घर पहुँचने पर राजेश ने उक सारी घटना घरवालों को बताई और मृतक राजेश कुमार को डाक्टर के यहां लेकर गए जहां पर उनकी मौत हो गई पीड़ित ने आगे कहा कि राजेश कुमार की मौत की सूचना थाना पुलिस को दी गई और पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली मगर दोनों मामलों में थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं और आरोपी उल्टा ही पीड़ित व उसके परिवार को डरा धमका रहे हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular