
बरेली के गंगापुर में सट्टे का जाल चलाने वाले कुख्यात सट्टा माफिया जग मोहन उर्फ तन्नू के खिलाफ बारादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर ₹53,690 की अवैध सट्टा राशि बरामद की। हालांकि, मुख्य आरोपी जग मोहन मौके से फरार हो गया।हैरानी की बात यह है कि इस अवैध धंधे में जग मोहन की पत्नी ललिता और छोटा भाई अर्जुन भी शामिल पाए गए हैं। पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसने इस गिरोह की कमर तोड़ने का प्रयास किया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली है, लेकिन जग मोहन की गिरफ्तारी का इंतजार अब भी बाकी है।जग मोहन का आपराधिक इतिहासजग मोहन उर्फ तन्नू, पुत्र राजकुमार, गंगापुर, थाना बारादरी, बरेली का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आपराधिक साजिश, जुआ अधिनियम, आबकारी अधिनियम, और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।मु0अ0सं0 547/2023: धारा 302/120बी/307 भादवि, 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्टमु0अ0सं0 003/2018: धारा 147/323/336/504/506 भादविमु0अ0सं0 611/2019: धारा 323/504 भादविमु0अ0सं0 288/2019, 765/2019, 023/2019, 1052/2022, 494/2021, 320/2025, 510/2025: धारा जुआ अधिनियममु0अ0सं0 0348/2021, 164/2022: धारा 60 आबकारी अधिनियममु0अ0सं0 1101/2024: धारा 13 जुआ अधिनियममु0अ0सं0 544/2025: धारा 2बी(1)/3(1) गैंगस्टर एक्टपुलिस ने इस कार्रवाई को और तेज करने का दावा किया है, ताकि जग मोहन और उसके गिरोह को पूरी तरह से नेस्तनाबूद किया जा सके। स्थानीय लोग इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।

