

बरेली: गंगापुर में सट्टे का धंधा इस कदर परवान चढ़ चुका है कि मानो शहर पर इन दलालों की अपनी हुकूमत हो। गलियों से लेकर चौराहों तक खुलेआम सट्टे के अड्डे संचालित हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इनका संरक्षण ऐसे किया जा रहा है जैसे यह कोई वैध कारोबार हो।सूत्रों के अनुसार, दलालों की यह राजशाही सिर्फ खेल के पर्चों तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस और नेताओं की सरपरस्ती पर टिकी हुई है। हालात ऐसे हैं कि कानून का डंडा इन पर चलने के बजाय इनके इशारों पर झुकता नजर आता है।शहर के आम लोग अब सवाल उठा रहे हैं—क्या गंगापुर में कानून सिर्फ गरीब और आम आदमी के लिए है, या फिर दलालों के लिए कोई अलग संविधान बना दिया गया है?गौरतलब है कि सट्टा माफिया जग मोहन उर्फ तनु अजय वाल्मीकि हत्या कांड का मास्टरमाइंड भी बताया जाता है। इसके बावजूद वह अपने सट्टे के जाल को लगातार फैला रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।*चर्चित सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू पुत्र राजकुमार नि०गण गंगापुर *बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 547/2023 धारा 302/120बी/307 भादवि व 3(2) (5) एससी/एसटी एक्ट व 3/25 आर्मस एक्ट थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 003/2018 धारा 147/323/336/504/506 भादवि थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 611/2019 धारा 323/504 भादवि थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 288/2019 धारा जुआ अधिनियम थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 765/2019 धारा जुआ अधिनियम थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 023/2019 धारा जुआ अधिनियम थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 1052/2022 धारा जुआ अधिनियम थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 494/2021 धारा जुआ अधिनियम थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 0348/2021 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 164/2022 धारा 60(2) आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 1101/2024 धारा 13 जी एक्ट थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 544/2025 धारा 2बी (1) / 3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 510/2025 धारा जुआ अधिनियम थाना बारादरी बरेलीमु0अ0सं0 320/2025 धारा जुआ अधिनियम थाना बारादरी बरेली