Homeस्वास्थ्य विभागमानकों के विपरित निजी अस्पतालों में अब कार्यवाही होने का खौंफ अभी...

मानकों के विपरित निजी अस्पतालों में अब कार्यवाही होने का खौंफ अभी तक तो मानकों के विपरित अस्पताल से भय्या बंदी निभाई जा रही थी

बरेली : स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के कार्यक्षेत्र बदलने से जहां पर एक अधिकारी के चेहरे पर उदासी पसरी तो वहीं दूसरी तरफ जनहित में कार्यवाही करने के डर से निजी अस्पतालों में खौंफ फैला हुआ है एसीएमओ डॉ अमित को झोलाछाप डॉक्टरों व 49 बेंड के निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी मिलने से अब कार्यवाही होने का खौंफ निजी अस्पतालों में देखा जा रहा है दरअसल बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने डिप्टी सीएमओ डॉ लईक अहमद से 49 बेंड के निजी अस्पतालों के पंजीकरण की जिम्मेदारी छीन कर एसीएमओ डॉ अमित को सौप दी है बता दें कि बरेली में डिप्टी सीएमओ डॉ लईक अहमद के शासनकाल में एक नहीं बल्कि दर्जनों निजी अस्पताल मानकों के विपरित परिस्थितियों में ही पंजीकरण किये गए हैं जैसे टीन की छत से बनी बिल्डिंग में अस्पताल का पंजीकरण किया गया जैसे बेसमेंट में ही अस्पताल का पंजीकरण किया गया है जैसे ट्रक ड्राइवर उर्फ डाक्टर के अस्पताल 55 गज के रिहायशी बिल्डिंग में पंजीकरण किया गया है एक नहीं बल्कि दर्जनों निजी अस्पताल ऐसे हैं जो मानकों के विपरित परिस्थितियों में संचालित है और जिनका पंजीकरण डिप्टी सीएमओ डॉ लईक अहमद ने ही किया है और अब इन निजी अस्पतालों के स्वामियों व डाक्टरो में खौफ फैला हुआ है कि एसीएमओ डॉ अमित ने अगर नियमों का चाबुक चलाया तो अस्पताल सील ही हो जाएगा विभागीय सुत्रो की मानें तो डिप्टी सीएमओ डॉ लईक अहमद पर उदासी पसरी हुई है कि 49 बेंड तक के निजी अस्पतालों की संख्या काफी अधिक है और जिसमें से अधिकतर निजी अस्पताल डिप्टी सीएमओ डॉ लईक अहमद की मेहरबानी से ही संचालित हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular