Homeराजनीतिउर्से रज़वी पर अखिलेश यादव की ओर से चादरपोशी, सपा प्रतिनिधि मंडल...

उर्से रज़वी पर अखिलेश यादव की ओर से चादरपोशी, सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए डॉ. अनीस बेग

डॉ. अनीस बेग संग सपा नेताओं ने दरगाह पर पेश की अक़ीदत, अमन-चैन व तरक्की की मांगी दुआ

सै.हैदर उस्मान

बरेली। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खाँ (रह. अलै.) का 107वां उर्स-ए-मुबारक इस वक़्त बरेली शरीफ की सरज़मीन पर पूरी शान व शौकत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स में शामिल होने के लिए मुल्क ही नहीं बल्कि विदेशों से भी जायरीन बरेली पहुँचे हुए हैं। इस मौके पर लगातार चादरपोशी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से भी दरगाह पर चादर पेश की गई।अखिलेश यादव की तरफ से भेजे गए प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने किया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल थे। इसी कड़ी में सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अनीस बेग भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी अक़ीदत के साथ चादरपोशी की और मुल्क में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी।प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले पार्टी कार्यालय से रवाना होकर मथुरापुर स्थित मदरसा ज़मींयतुर रज़ा पहुँचा, जहाँ उर्स प्रभारी हज़रत सलमान मियाँ और फरमान मियाँ से मुलाक़ात कर अखिलेश यादव का संदेश और बधाई पत्र सौंपा। इसके बाद सभी नेता दरगाह आला हज़रत पहुँचे। यहां पर डॉ. अनीस बेग समेत पूरी टीम ने बड़ी अक़ीदत के साथ चादरपोशी की और भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे नफ़रत के माहौल के खत्म होने की दुआ भी की।इस मौके पर विधायक अताउर रहमान ने कहा कि देश की तरक्की के लिए अखिलेश यादव जैसे रहनुमा लीडर की सख्त ज़रूरत है। वहीं, डॉ. अनीस बेग ने भी कहा कि आला हज़रत के उर्स का यह मुबारक मौका अमन, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देता है, हमें इस पैगाम को घर-घर तक पहुँचाना चाहिए।कार्यक्रम में अताउर रहमान, शिवचरन कश्यप, शमीम खाँ सुल्तानी, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, डॉ. अनीस बेग, राजेश मौर्या, मुश्ताक अहमद, सुरेंद्र सोनकर, हसीब खान, मो. आरिफ कुरैशी, शमीम अहमद, गुल बशर अंसारी, इकबाल बिल्डर, रईस मियाँ, अहमद खान टीटू, नाज़िम कुरैशी, रमीज़ हाशमी, ब्रजेश श्रीवास्तव, डॉ. चाँद, मोहित भरद्वाज, मोहसिन खान, जितेंद्र मुंडे, हाजी शकील सहित बड़ी संख्या में सपा के वरिष्ठ व युवा नेता मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular