Homeबरेलीस्कूल बंद होने के बाद रसोइया कहा जाएंगी, मनदेय 10 हजार करने...

स्कूल बंद होने के बाद रसोइया कहा जाएंगी, मनदेय 10 हजार करने की मांग

बरेली । रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष और संरक्षक मंगल सेन मौर्य के नेतृत्व में साथ में दर्जनों रसोइया जिसमे कन्यावती, प्रेमवती , माया, उषा , अनिता , पुष्पा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया।रसोइया कन्यावती , माया और उषा ने बताया सरकार द्वारा 27 हजार 500 जो स्कूल बंद या मर्ज किए जा रहे हैं उन स्कूल की रसोइया कहा जाएंगी रसोइया गरीब परिवार से है , शिक्षको को तो दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा , रसोइयो की नोकरी छीन जाएगी हम महिलाए है हम सभी गरीब परिवार से हैं गांव के और रसोइया के बच्चे स्कूल शिक्षा लेने जाते है गरीब के बच्चे दूर नहीं जा सकते स्कूलो को बंद नहीं किया जाए।दूसरी मांग यह है कि रसोइया को दो हजार रुपए का मानदेय दिया जाता है उससे उसके परिवार का गुजारा नहीं होता हैं रसोइया को लगभग 10 हजार रुपए प्रति माह का मानदेय मिलना चाहिए जिससे रसोइया अपने परिवार का पालन पोषण सही से कर सके , रसोइया को स्कूल में सफाई से लेकर सभी काम करने पड़ते है उसके बाद भी दो हजार रूपये मानदेय मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular