Homeबरेलीबरेली शरीफ में 107वां उर्स-ए-रजवी: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की चादर...

बरेली शरीफ में 107वां उर्स-ए-रजवी: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की चादर पेश

सै.हैदर उस्मान

बरेली: आला हजरत इमाम अहमद रजा खां के 107वें उर्स-ए-रजवी का आयोजन बरेली शरीफ की पवित्र सरजमीं पर पूरे शान-ओ-शौकत के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर देश-विदेश से हजारों जायरीन दरगाह आला हजरत पहुंच रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार की ओर से चादर पेश करने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज मियां दरगाह पहुंचे।परवेज मियां ने सज्जादानशीन सुब्हानी मियां से मुलाकात कर उर्स-ए-रजवी की मुबारकबाद दी और महामहिम राज्यपाल की ओर से चादर पेश की। इस दौरान राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने फोन पर सुब्हानी मियां से बातचीत की, उर्स की बधाई दी और देश की तरक्की व अमन-शांति के लिए दुआ करने की अपील की।चादर पेश करने के प्रतिनिधि मंडल में दरगाह के सय्यद आसिफ मियां, सय्यद मुस्तफा मियां, अजमल नूरी, नासिर कुरैशी, शाहिद नूरी शामिल रहे। साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शावेज़ रईस, निहाल खान, इमरान खान, अकरम पठान, जावेद अंसारी, डॉ. नबी रजा, मोहम्मद आसिम, हाजी जहीर साहब, हाजी शाकिर, इस्लाम सुल्तानी, शाहरुख खान, शानू अंसारी और तोहिद अहमद ने भी चादर पेश कर उर्स की रौनक में शिरकत की।उर्स-ए-रजवी का यह आयोजन आला हजरत की शिक्षाओं और उनके योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular