Homeबरेलीपूर्णागिरी से लौट रहे पति पत्नी को बदमाशो ने लूटपाट के बाद...

पूर्णागिरी से लौट रहे पति पत्नी को बदमाशो ने लूटपाट के बाद महिला की निर्मम हत्या, पति घायल

आधी रात को 5 से 6 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, घटना स्थल पहुंचे एसएसपी, एसपी दक्षिणी ,पुलिस ने जांच की शुरू

बरेली। आंवला थाना क्षेत्र में लूट के दौरान एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। यह वारदात उस वक्त हुई जब दंपति पूर्णागिरि दर्शन से लौटकर अपने गांव जा रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम, थाना की पुलिस, फोरेंसिक टीम, सर्विलांस व एसओजी टीम सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज अंतर्गत गांव ब्यूली निवासी ओम शरण अपनी पत्नी 30 वर्षीय अमरवती के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। बरेली ट्रेन से उतरने के बाद बस से आंवला अपनी ससुराल मोतीपुरा पहुंचे बहा से अपने साले भगवान दास की मोटरसाइकिल लेकर अपने घर जाने के लिए मोतीपुरा से निकले घर जाते समय रास्ते में आंवला-वजीरगंज मार्ग स्थित गांव कंन्थरी मंदिर के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली और नकदी व जेवरात में मंगलसूत्र , कुंडललूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति को भी हल्की चोटें आई हैं।घायल ओम शरण ने पहले अपने रिश्तेदारों और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के दो बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की सभी कोणों से जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। फोरेंसिक और सर्विलांस टीम भी जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular