247 शिकायतों मे से 7 का मौके पर ही किया निस्तारण


नवाबगंज। शनिवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी व एसपी उत्तरी ने पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुना। 247 शिकायतें आई जिसमे 7 का मौके पर त्वरित निस्तारण के दिशा- निर्देश दिए। शनिवार को तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग को उसके समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों ने पूर्व में आई कुछ भूमि विवाद की शिकायतें जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है। उनके समाधान के लिए कहा गया। अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द से निपटारा करा दिया जाए। एस डी एम उदित पवार, तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह,सी ओ गौरव सिंह, सी एम ओ विश्राम सिंह सहित अलग अलग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने 5 सूत्रीये ज्ञापन दिया जिसमे लाभर्तिओं के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सभी अभिलेख दिए जाने के बाद भी नहीं बन पा रहे हैं जिन्हे जल्द जल्द से बनबाने की मांग की, भारतीय किसान यूनियन की बैठक के लिए ब्लॉक भदपुरा व ब्लॉक नवाबगंज मे दिए जाने की मांग की,भरतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष पर षड्यंत्र के तहत मुकदमा लिखा गया जिसकी जांच के बाद मुकदमा रद्द किए जाने की मांग की, गाँव सुतय्या मे जल जीवन मिशन योजना के तहत शिख समुदाय को बंचित रखा गया जिसे जल्द जल्द इस योजना मे शिख समुदाय को जोड़ा जाए एक माह पूर्व क्षेत्र के गाँव ठिरिया निवासी छात्र आरिश को दुसरे समुदाय के छेड़ छाड़ के शक मे ब्लॉक मे सचिव पद पर तैनात सहित दो तीन लोगों ने जमकर पीटा था जिससे आहत होकर छात्र ने जहरीला पधार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली थी वहीं मृतक छात्र के पिता वली हसन की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं मे मुकदमा किया था परन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपिओं की गिरफ्तारी नहीं हुई जिसको लेकर पीड़ित पिता ने डी एम व एस पी से शिकायत की व आरोपिओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।