Homeबरेलीउर्स-ए-रज़वी की तैयारियों के संबद्ध में नगर आयुक्त ने की बैठक

उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों के संबद्ध में नगर आयुक्त ने की बैठक

बरेली,उर्से रज़वी जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे तैयारियां ज़ोर पकड़ रही है। ज़िला इंतेज़ामिया(प्रशासन) व दरगाह इंतेज़ामिया ने उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारिया शुरू कर दी है। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मिया) व सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां को विश्वभर से बड़ी संख्या में उलेमा व अकीदतमंदो के बरेली उर्स में पहुंचने की इत्तेला मिल रही है। उर्स की तैयारियों को लेकर आज नगर निगम में नगर आयुक्त सुधीर मौर्य की अध्यक्षता में दरगाह रजाकारों की बैठक हुई। जिसमें दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की ओर गए प्रतिनिधि मंडल ने उर्स से सम्बंधित नगर निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबद्ध में चर्चा की गई। उर्स स्थल इस्लामिया मैदान,दरगाह परिसर समेत पूरे शहर में समय से सभी काम पूरा करने की मांग दरगाह से गए प्रतिनिधि मंडल ने रखी। नगर आयुक्त सुधीर मौर्य ने बैठक में मौजूद अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समय से सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही उर्स के दौरान छुट्टा पशुओं,आवारा कुत्तों व सूअर को बंद करने के निर्देश दिए। उर्स स्थल पर वॉच टावर, ब्रेकिडिंग,शौचालय, वूजू के लिए टोटियां,हैंडपंप के अलावा प्रकाश,सफाई,पैचवर्क समेत जहां जहां सड़कों का निर्माण हो रहा उसे भी उर्स से पहले कराने के निर्देश दिए। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत दरगाह से हाजी जावेद खान,नासिर कुरैशी,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,औररंगजेब नूरी,ताहिर अल्वी,मंजूर रज़ा आदि शामिल रहे।दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि कल 31 जुलाई जुमेरात को शाम 7 बजे दरगाह परिसर में दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सरपरस्ती में उर्स की तैयारियों को लेकर बैठक की जाएगी। जिसमें उर्स को सकुशल संपन्न कराने के लिए रजाकारों से सुझाव लिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular