

बरेली 1 अगस्त, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री वीणा सिन्हा के निर्देशन पर ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में प्रथम चरण 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक तथा द्वितीय चरण 16 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 1 अगस्त, 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार तथा सभी शाखा अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाने के साथ ही अपील की कि हम सभी देशवासियों का यह कर्त्तव्य है कि ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ को सफल बनाने के लिए अपने कार्य स्थल से २ारुआत कर हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके एवं स्वच्छ दिखने वाले देशों से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करके अपने, नगर, मोहल्ले, गाँँव एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रख कर हम भारत माता की सेवा कर सकते हैं। इसके पूर्व मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों यथा-इज्जतनगर, बरेली सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, भोजीपुरा, पीलीभीत, टनकपुर, किच्छा, बहेड़ी, पंतनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम, काशीपुर, रुद्रपुर सिटी एवं रामनगर आदि स्टेशनों पर सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को भी स्वच्छता शपथ दिलाई गई।स्वच्छता अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण में मंडल पर लगभग सभी रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों, ट्रेन २ोडो, चिकित्सा उपक्रमों, ट्रैकों, ट्रेनों, यार्ड व डिपो पर प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक एवं पौधा रोपण कर गहन साफ-सफाई का आयोजन अनुव्रत चलता रहेगा।इस कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) श्री २ौलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में किया गया।