

बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिटल क्राप सर्वे की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कुछ तहसीलों में डिजिटल क्राप सर्वे की आई.डी. एक्टिव न होने पर नाराजगी जताई और शीघ्र आई.डी. एक्टिव करने के साथ-साथ निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल क्राप सर्वे सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डिजिटल क्राप सर्वे में लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही, उपजिलाधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित 6 सितंबर तक आई.डी. जनरेट करने की समयसीमा का पालन सुनिश्चित करने को कहा।जिलाधिकारी ने ए.डी.ओ. पंचायत को सप्ताह में एक बार निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य में सुधार हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी सहित सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
