
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनसुनवाई की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शासन के निर्देशानुसार प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जनसुनवाई करें तथा आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखा गया है कि अनेक अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते, जिससे जनता को समस्याओं के समाधान हेतु कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। यह स्थिति अस्वीकार्य है।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उक्त अवधि में जनसुनवाई के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की बैठक या अन्य कार्य निर्धारित न किया जाए, सिवाय अपरिहार्य परिस्थितियों के। जनता को भटकने से बचाने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी शिकायतों का समाधान तत्काल एवं प्रभावी ढंग से किया जाए।