
रिपोर्ट हैदर अली
बरेली के पीलीभीत बायपास रोड स्थित आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर की लापरवाही आमजन के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के कारण हॉस्पिटल परिसर के बाहर सड़क पर ही अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग की जा रही है। मरीज हों या राहगीर, सभी इस बिना वजह पैदा किए गए जाम की मार झेल रहे हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के पास न तो पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था है और न ही वह लोगों को पार्किंग के लिए अंदर जाने देता है। इस वजह से लोग सड़क के किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं। हालत यह है कि एम्बुलेंस भी कभी-कभी जाम में फँस जाती हैं, जिसके चलते मरीजों की जान तक खतरे में पड़ रही है।व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि कई बार जाम के दौरान विवाद तक की नौबत आ जाती है। बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह पल्ला झाड़े बैठा है। ट्रैफिक पुलिस भी केवल औपचारिकता निभाती नजर आती है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अस्पताल का लाइसेंस तभी देना चाहिए जब वह पार्किंग जैसी बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित करे। अगर अवैध पार्किंग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने जिला प्रशासन से अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्यवाही की मांग की है, ताकि आम जनता राहत की सांस ले सके।
