Homeप्रदेश58वां उर्स-ए-शराफ़ती: 25 अगस्त को परचम कुशाई के साथ होगा आगाज, देश-विदेश...

58वां उर्स-ए-शराफ़ती: 25 अगस्त को परचम कुशाई के साथ होगा आगाज, देश-विदेश से जायरीन करेंगे शिरकत

बरेली : दरगाह हज़रत शाह शराफ़त मियां पर आज रविवार दोपहर 3:00 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में 58वें वार्षिक उर्स-ए-शराफ़ती का पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर दरगाह के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी हमज़ा सकलैनी ने बताया कि उर्स की परचम कुशाई 25 अगस्त 2025 को होगी, जबकि उर्स का मुख्य आयोजन 01 सितंबर से 04 सितंबर तक चलेगा।हमज़ा सकलैनी ने बताया कि चार दिवसीय उर्स परंपरानुसार दरगाह शरीफ पर आयोजित होगा। पुलिस-प्रशासन को उर्स के संबंध में अवगत करा दिया गया है और गत वर्षों की तरह इस बार भी देश-विदेश से आने वाले जायरीन की सुरक्षा और सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का भरोसा मिला है। नगर निगम और विद्युत विभाग से भी विशेष सहयोग की अपेक्षा की गई है।हाजी लतीफ़ सकलैनी ने बताया कि 25 अगस्त को रबीउलअव्वल की पहली तारीख को जुलूस-ए-परचम कुशाई के साथ माहे ईद मीलादुन्नबी का स्वागत और उर्स का ऐलान किया जाएगा। यह जुलूस कच्ची मस्जिद, ब्रह्मपुरा, दीवानखाना चौक, भूड़, कोहाड़ापीर, नैनीताल रोड, कुतुबखाना, गली मनिहारान से होकर वापस दरगाह पर संपन्न होगा। इसमें बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बदायूँ और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होंगे। 26 अगस्त से 31 अगस्त तक हज़रत शाह सकलैन एकेडमी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ‘जश्ने शाह शराफ़त मियां’ के कार्यक्रम आयोजित होंगे।उर्स का कार्यक्रम इस प्रकार है:01 सितंबर 2025: सुबह कुरआन ख्वानी के साथ उर्स का आगाज, रात्रि में ऑल इंडिया तरही मुशायरा।02 सितंबर 2025: रात्रि में दीवानखाना चौक पर मकामी उलमाये कुरआन का तकरीरी कार्यक्रम।03 सितंबर 2025: रात्रि में दीवानखाना चौक पर खुसूसी उलमाये किराम का तकरीरी कार्यक्रम।04 सितंबर 2025: सुबह 11 बजे कुल शरीफ।आफ़ताब सकलैनी, सहायक मीडिया प्रभारी, ने बताया कि इस वर्ष भी उर्स में देश के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, कर्नाटक, बंगाल, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में जायरीन शिरकत करेंगे। इसके अलावा दुबई, हांगकांग, अमेरिका, अफ्रीका, कनाडा, सऊदी अरब आदि देशों से भी जायरीन शामिल होंगे।मौलाना मुख्तार सकलैनी ने कहा कि उर्स का आयोजन खानकाह शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज शाह गाजी मियां हुजूर की देखरेख में भव्य रूप से होगा। जायरीन के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था खानकाह शरीफ पर की जाएगी।प्रेस वार्ता में हमज़ा सकलैनी, मौलाना मुख्तार सकलैनी, गुलाम मुर्तजा सकलैनी, मौलाना रुम्मान सकलैनी, हाजी लतीफ सकलैनी, फैसल सकलैनी, सैयद राशिद, सैयद आमिर, रिज़वान सकलैनी, मुशाहिद सकलैनी, जमील सकलैनी, आदिल सकलैनी, शावेज़ सकलैनी, निज़ाम सकलैनी, तनवीर सकलैनी, यावर सकलैनी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular