कहते है मदीने वहीं जाते है जिन्हें नवी बुलाते हैं

बरेली के मोहल्ला बुखारपुरा पुराना शहर से 14 दोस्त एक साथ उमरा करने के लिए गए थे बता दें कि बरेली के खुशनसीब 14 दोस्तों ने मक्का में जाकर नमाजे उमरा अदा की दरअसल बरेली के मोहल्ला बुखारपुरा पुराना शहर से एक साथ 14 दोस्तों ने मक्का मदीना जाने का इरादा किया और जाने की तैयारियों में जुट गए मक्का मदीना जाने के लिए जरूरी दस्तावेज पूरे कर लगभग दो सप्ताह पहले मक्का मदीना पहुंचे जहां पर इस्लाम के मुताबिक उमरा की सभी रस्में अदा कर सभी दोस्तों ने अपना अपना उमरा पूरा कर लिया वहीं सभी दोस्तों ने नवी के रोज़े पर जाकर अपने वतन ए हिन्द की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं मांगी उमरा कर के लोटे 14 दोस्तों का गर्मजोशी के साथ जोरदार सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया और इस्लामी नारों से गूंज उठा इलाका बता दें कि उमरा कर लोटे 14 दोस्तों का एक एक कदम पर फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा था हर कोई अपने अपने लिए इन खुशनसीब 14 दोस्तों से दुआ करा रहा है वहीं पर उमरा कर लोटे लोगों ने बताया कि सफर बहुत ही अच्छा रहा और सब से बड़ी बात यह रही कि अल्लाह के महबूब हमारे प्यारे नवी के रोज़े की ज़ियारत खूब सुकून से करने को मिली है और हम सब ने एक ही दुआ मांगी है कि या अल्लाह हमारे वतन ए हिन्द में खुशहाली और तरक्की अता कर आज बुखारपुर में हर एक के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली हर कोई उमरा कर वतन लोटे 14 दोस्तों से मिलने की जद्दोजहद में लगा हुआ था बताया जाता है कि जो लोग हज या उमरा मुकम्मल कर के आते है उस खुशनसीब से अपने लिये दुआ कराई जाती है तो कुबूल होती है वहीं पर 14 दोस्तों ने सब की खैर के लिए दुआएं की