Homeधर्मडाक कावड़ लेने हरिद्वार रवाना हुए कावड़िया

डाक कावड़ लेने हरिद्वार रवाना हुए कावड़िया

भदपुरा। विकासखंड के गांव मौजमनगला ठाकुरदास से 70 शिव भक्तों का जत्था डाक कावड़ लेने गांव से हरिद्वार को डाक कांवड़ लेने रवाना हुए। हरिद्वार से जल भरकर शिव भक्त गांव के शिवमंदिर पर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। शशि कपूर ने श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर साथ ही उनको पुष्प बरसा कर उन्हें रवाना किया। निमिया प्राचीन शिव मंदिर में विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ कांवड़ियों ने महादेव शिव की पूजा की। मुख्य मार्ग से डीजे की धुन पर नगरवासियों व युवाओं ने जमकर भक्ति गीतों पर नाच किया। भोले के गानों पर सभी भक्त नाचते हुए रवाना हुए। रवाना होने से पहले कावड़ियों ने गांव के शिव मंदिर पर जाकर शंकर भगवान की मूर्ति पर माथा देखा। इस दौरान विधायक अनुज लेखराज गंगवार, पूर्व जिपं सदस्य शशि कपूर, वेदपाल कन्नौजिया,अनुराग वर्मा, छेदा लाल, भानु गंगवार,तेजपाल,रामसिंह, रमेश आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular