
रिपोर्ट / मुस्ताक़ सिद्दीकी
हर साल की तरह इस साल भी आजम नगर से जुलूस ए गिलाफ उठाया गया जिस की सरपरस्ती हाफिज मोहम्मद तस्लीम साबरी खलीफा ए शाह अली मंज़र अज़्ज़ज कुद्दूसी साहब सज्जादा नशीन दरगाह साबिर ए पाक कलिया ने की गिलाफ को जियारत के लिए आजम नगर में घुमाया लोगो ने जगह-जगह इस तक बाल किया शिरोज सैफ कुरैशी ने जुलूस में शामिल सभी लोगों की दास्तानबंदी कर मालाएं पहना कर इस्तकबाल किया। इमरान साबरी ने बताया यह गिलाफ कई सालों से उठाया जा रहा है आजम नगर में जियारत करने ए के बाद गिलाफ साबिर पाक की दरगाह कलियर शरीफ में पेश किया जाता है गिलाफ ए जियारत में मुख्य रूप से दरगाह शाहदाना वली के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी,खानकहे निजामिया के गद्दी नशीन हजरत पाशा मिया साहब,वसी अहमद वारसी,हसन अली नियाज़ी,तौसीफ साबरी,बब्बू कुरैशी,अली साबरी,सूफी जसीम साबरी,शमशा मिया बशीरी,अर्श मिर्ज़ा,राजू कुरैशी आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे