
बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब महादेव पुल की ओर से आ रहा एक ट्रक कोतवाली के सामने डिवाइडर से जा भिड़ा। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बच गए।घटना रात की है, जब तेज रफ्तार ट्रक कुतुबखाना महादेव पुल से आ रहा था चौकी चौराह की तरफ जा रहा था ट्रक खाली था ट्रक की स्पीड ज्यादा इस लिए अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया। कोतवाली के सामने की घटना होने के कारण पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया।हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक और डिवाइडर को नुकसान जरूर पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।